बारिश से हुई किसानों को बड़ी राहत
संवाददाता, हरिद्वार। रविवार रात भर हुई बारिश से किसानों को बड़ी राहत पहुंची है। एक तरफ जहां किसान अपनी गन्ना, चारा आदि की सिंचाई के लिए मशक्कत करने में जुटे थे। वहीं क्षेत्र में धान की नर्सरी बोने की भी कवायद किसानों ने शुरू कर दी है। गांव पीली पढ़ाव, रसूलपुर मीठी बेरी, गेंड़ीखाता, चमरिया, कटेबढ आदि में सैंकड़ों किसान फसलों की सिंचाई में लगे थे। वहीं अचानक हुई बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है। लालढांग क्षेत्र में अधिकांश खेती बारिश पर ही निर्भर है। किसान बाबूराम, रतन सिहं, रमेश सैनी, अमरजीत सिंह, कुलदीप सिहं, सरवजीत सिह, हिम्मत सिहं आदि का कहना है बारिश से बड़ी राहत मिली है। अब किसान खरपतवार और खाद आदि का छिड़काव करने का काम कर सकेगा। वहीं धान की नर्सरी बोने का काम भी आसानी से हो सकेगा। मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव का कहना है कि मई-जून माह में किसानों को सिंचाई की ज्यादा जरूरत होती है। किसान आवश्यकता के अनुसार खरपतवार और खाद आदि का छिड़काव कर सकेंगे। साथ ही धान की नर्सरी की बुवाई भी कर सकेंगे।