बरसात के समय जलभराव न हो विशेष ध्यान रखें: हरक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर बाढ़ सुरक्षा संबंधी कार्यों को पूरा करने के निर्देश
दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बरसात के समय स्थानीय जनता को जलभराव जैसी समस्या से न जूझना पड़े।
सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सिद्धबली मार्ग स्थित अपने आवास में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग
की ओर से प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऐसे में अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। नगर निगम, सिंचाई विभाग व तहसील
प्रशासन ऐसे स्थानों को चिह्नित कर लें जहां जलभराव की स्थिति पैदा होती है। एक सप्ताह के भीतर इन सभी स्थानों में नालों की सफाई करवा दें। उन्होंने लोक
निर्माण विभाग को शहर में सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढों को भरने के निर्देश देते हुए कहा कि कई स्थानों पर सड़कों पर बने गड्ढे सड़क हादसों को न्योता दे
रहे हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, नगर आयुक्त पीएल शाह, लोनिवि के
अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला आदि मौजूद रहे।