बेस अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बेस अस्पताल में ट्रामा सेंटर बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
कोटद्वार कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि दुगड्डा निवासी 30 वर्षीय प्रदीप सिंह नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने 27 जुलाई को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था। बुधवार सांय प्रदीप अपने वार्ड से बाहर निकला और इधर-उधर घूमने लगा। इसी दौरान प्रदीप ने तीसरी मंजलि से कूद मार दी। जिससे उसके सिर व कमर पर गंभीर चोटें आ गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। एसआई भावना भट्ट ने बताया कि प्रदीर्प ंसह नेगी को शरीर में कैल्शियम की कमी और हाथ-पैर सिकुड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी माँ और एक भाई दुगड्डा में रहने है। घटना के बारे में मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया गया है। परिजनों के आने क बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि प्रदीप नशे का आदी था। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके परिजन वापस चले गये थे। वार्ड में अस्पताल का स्टाफ ही उसकी देखरेख कर रहा था।