कोटद्वार-पौड़ी

बेस अस्पताल में कोविड टेस्ट लैब खोलने की मांग की

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों पर चिंता जताई। कार्यकर्ताओं ने कोरोना जांच को बढ़ाने के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में कोविड टेस्ट लैब खोलने की मांग की है। इससे कोटद्वार सहित यमकेश्वर, लैंसडौन, चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र की दस लाख से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में पूरे देश भर में कोविड-19 की महामारी अपने चरम पर है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों की पहचान करके उन्हें जल्द आइसोलेट कर जरूरी उपचार उपलब्ध करवाकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। जिसके लिए बड़ी संख्या में कोरोना जांच करवाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार बेस अस्पताल कोटद्वार, यमकेश्वर, लैंसडौन, चौबट्टाखाल विधानसभा सहित उत्तराखण्ड राज्य से लगे उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के सीमावर्ती गांव तेलीपाड़ा, ढकिया, नया गांव, तल्ला मोटाढांक, जहानावाद की आम जनता के लिए संजीवनी का काम करता है। लेकिन वर्तमान सरकार की अनदेखी के कारण अभी तक कोटद्वार में कोविड-19 टेस्ट की लैब स्थापित नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटद्वार बेस अस्पताल में कोविड टेस्ट के लिए लैब न होने की वजह से सैंपलों को बाहर की लैबों में भेजा जा रहा है, जिसमें समय भी ज्यादा लगता है और जांच में भी तेजी नहीं आ रही है। ऐसे में कोटद्वार में लैब बनने से समय पर कोरोना की जांच हो पायेगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, जिला महासचिव आशीष काला, नीरज बहुगुणा, सूर्यमणि, देवाशीष सिंह, सुनील थापा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, शिवम नेगी, सुशांत कोहली, दिव्यांश रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!