बेस चिकित्सालय में होगी कोरोना जांच
पिथौरागढ़। सीमांत के लोगों को अब कोरोना जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। केंद्र सरकार से जनपद में आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। बेस अस्पताल में लैब निर्माण के लिए भूमि का चयन किया गया है। केंद्र सरकार से लैब निर्माण के लिए जरूरी सामग्री पहुंच गई हैं। सीमांत जनपद में लैब बनने से चंपावत के लोगों को भी लाभ मिलेगा। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द 215.5 स्क्वायर भूमि में लैब का निर्माण किया जाएगा।