ग्रामीणों ने उठाई मूलभूत समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: सुराज दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न गांवों में जिला स्तरीय अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी व ग्रामीणों के सुझाव लिए। चौपाल में अधिकतर पेयजल, विद्युत शिक्षा, मनरेगा, राशन कार्ड, सड़क, बारात घर निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, सोलर लाइट जैसे समस्याएं उठी।
रविवार को सुराज दिवस के अवसर पर जिले के सभी ब्लाकों के चिन्हित गांवों में एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों के समस्याएं व उनके सुझाव लिए। एसडीएम सदर आकाश जोशी ने पौड़ी ब्लाक के पैडुल गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पंचायत भवन निर्माण, खेतों हेतु तार बाड, सड़क का मुआवज़ा, लघु सिंचाई नहर की मरम्मत, सोलर लाइट की व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालय एवं इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास, आगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने, मुख्य मार्ग से पैदल सड़क की मरम्मत, बारात घर निर्माण, प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति सहित कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई। एकेश्वर ब्लाक के बोंसाल में जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान राशन कार्ड, पेयजल, शिक्षा , विद्युत, मनरेगा सहित कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई। इसके अलावा बीरोंखाल के लोदली, कल्जीखाल के घंडियाल, नगर, पोखड़ा गुडिन्डा, बीरोंखाल नोगांव, एकेश्वर मलेठी, नैनीडांडा चुलसिया, थलीसैण के बगेली गांव जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। इन चौपालों में उठी विभिन्न समस्याओं के हल के लिए डीएम, सीडीओ, नामित जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। डीएम द्वारा रिपोर्ट सीधे नियोजन विभाग को भेजी जाएगी।