भटवाड़ी प्रमुख ने डीएम को कराया क्षेत्र की समस्याओं से अवगत
उत्तरकाशी। सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी की प्रमुख बिनीता रावत ने गुरुवार को नव नियुक्त डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की। इस दौरान प्रमुख रावत ने जिलाधिकारी को सड़क, दूर संचार, स्वास्थ्य एवं कोविड 19 बढ़ते संक्रमण की समस्याओं से अवगत कराया और उनके निस्तारण की मांग की । गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत, भाजपा पूर्व महांमत्री जगमोहन रावत व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाया। प्रमुख रावत ने डीएम को बताया कि गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के पास बनाये जा रहे बायपास के कारण सुक्की,जसपूर, पुराली गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग भी हाईवे कट जाने से चिंतित हैं। प्रमुख ने इसके निराकरण के लिए डीएम के माध्यम से केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र प्रेषित किया और समस्या का निदान करने की मांग की है। वहीं ब्लॉक प्रमुख ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी का उच्चीकरण करने, अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति करने के साथ ही क्षेत्र में आये दिन प्रभावित हो रही संचार सेवाओं को दुरस्त करने की बात कही। कहा कि संचार सुविधायें न होने के कारण छात्र-छात्रायें ऑनलाइन पाठयक्रम का लाभ नही ले पा रहे हैं। इस मौके पर जयेष्ट प्रमुख मनोज रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सैंज पिंकि राणा , संतोष कठैत,मुकेश कठैत, विनोद राणा, नवीन रावत आदि मौजूद रहे।