राष्ट्रीय ताइक्वांडो में बयज कंपनी ने जीते तीन स्वर्ण सहित सात पदक
अल्मोड़ा। बयज स्पोर्ट्स कंपनी, केआरसी रानीखेत के खेल कैडेट्स ने ताइक्वांडो अनुशासन की दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चौंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीतकर स्पोर्ट्स कंपनी का गौरव बढ़ाया है। गत 24 से 26 फरवरी तक केडी जाधव इंडोर रेसलिंग हाल, इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में अखिल भारतीय साई ताइक्वांडो चौंपियनशिप का आयोजन किया गया था। बयज स्पोर्ट्स कंपनी, केआरसी रानीखेत के आठ खेल कैडेट्स ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए उत्ष्ट खेल का प्रदर्शन किया। शानदार खेल के दम पर बयज कंपनी के कैडेट्स ने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक चौंपियनशिप में जीता। साथ ही कंपनी की टीम प्रतियोगिता की द्वितीय रनर अप रही। कैडेट हरीश कुमार, हितेश देवली और दर्शन पारखी ने स्वर्ण पदक, कैडेट क्षितिज तिवारी और रिंकू गुर्जर ने रजत पदक तथा रुद्रांश बोहरा ने कांस्य पदक जीता। इसके बाद बयज कंपनी के चार स्पोर्ट्स कैडेट्स ने जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय कैडेट क्योरुगी ताइक्वांडो चौंपियनशिप में भाग लिया। क्योरुगी चौंपियनशिप में भी बयज कंपनी के स्पोर्ट्स कैडेट भूपेंद्र ने भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। खेल र्केडेट्स की शानदार उपलब्धि से बयज स्पोर्ट्स कंपनी, केआरसी रानीखेत में खुशी का माहौल है।