बाजारवाद ने बदला मीडिया का स्वरूप

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट की ओर से उनकी पुण्य तिथि पर वर्तमान समय और जनपक्षीय पत्रकारिता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में जनपक्षीय पत्रकारिता गुम होती जा रही है।
शहर में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्याकार अरुण कुकसाल ने उमेश कुमार के जीवन से जुड़ी घटनाएं सेमिनार में रखी। कुकसाल ने कहा कि उमेश कुमार जनपक्षीय पत्रकारिता के एक मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने कहा कि बाजारवाद ने मीडिया के स्वरूप को बदल डाला है। गढ़वाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री ने कहा कि जो युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में आना चाहते है उन्हें यह समझना होगा कि यह क्षेत्र पूर्ण रूप से समाज सेवा का है। मीडिया की जनमत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम का संचालन बीरेंद्र खंखरियाल ने किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष विमल नेगी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, ट्रस्ट के सचिव आशीष, वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन उनियाल, सुरेंद्र सिंह रावत, कमलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *