बीसीसीआइ ने दी सहमति, लिगामेंट के उपचार के लिए मैक्घ्स अस्घ्पताल से मुंंबई रवाना हुए ऋषभ पंत
देहरादून। कार दुर्घटना में घायल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाजाषभ पंत अपनी चोट से उबर रहे हैं। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द व सूजन अभी बनी हुई है। जिसके लिए उन्हें पेन मैनेजमेंट थेरेपी दी जा रही है।
वहीं बुधवार कोाषभ पंत को लिगामेंट इंजरी के उपचार के लिए मुंबई ले जाया गया है।