बीसीसीआई को भी लगी कोरोना की नजर, एक सदस्य पाया गया कोरोना पाजिटिव

Spread the love

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 19 सितंबर से शुरु हो रहा है लेकिन हर रोज यहं से बुरी खबर आ रही है। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरु हो गई है लेकिन लगातार संयुक्त अरब अमीरात से खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबरें आ रही है। अब आज गुुरुवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आई है। अब आईपीएल की तैयारियों की देखरेख के लिए दुबई में रखे गए बीसीसीआई से जुड़े एक सदस्य को कोरोना हो गया है। जी हां आज एक औऱ सदस्य कोरोना महामारी से पॉजिटिव पाया गया है।
अब आईपीएल 2020 से जुड़े कोरोना केसों की संख्या 14 हो गई है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम के एक सदस्य को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने की है। नाम न छापने की बात पर बताया कि बीसीसीआई दल में शामिल एक सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आया है। इस सदस्य का नाम अभी नहीं बताया गया है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्यों को पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित पाया गया था। वे अभी 14 दिनों के अनिवार्य क्वरंटिन अवधि पर हैं। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इस आईपीएल के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन इसके बाद भी कोरोना ने खिलड़ियों को अपना शिकार बना लिया था। खिलाड़ियों से लेकर टीम के कार्यकारी सदस्य भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अब क्या ही कहें जब इतनी व्यवस्था के बाद खिलाड़ियों को कोरना हो रहा है तो फिर आम जनता का क्या हाल हुआ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *