बीसीके मिश्रा बनें गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय गौरक्षा वाहिनी उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हिन्द प्रताप सिंह ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हएु यूपीसीएल के पूर्व प्रबंधन निदेशक बीसीके मिश्रा को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया। साथ ही उद्यमी ओर नाथ ज्वेलर्स के मालिक दीप विज को प्रदेश कोषाध्यक्ष व आकाश रस्तोगी को प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हिन्द प्रताप सिंह ने कहा कि बीसीके मिश्रा के महामंत्री नियुक्त होने से संगठन के प्रबंधन में अधिक बल मिलेगा। नए पदाधिकारी की नियुक्ति से ऐसा प्रतीत होता है कि गौरक्षा का कार्य न सिर्फ भावना से होगा बल्कि गौ संरक्षण के लिए भविष्यनात्मक दृष्टिकोण रखा जाएगा। बैठक में बीसीके मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद से ही उनकी इच्छा सनातन संस्कृति के लिए कार्य करने की थी और क्योंकि गौ सनातन संस्कृति का आधार है इसलिए गौर सेवा और गौ रक्षा का कार्य करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी निष्ठा से निभायेगें। बैठक में जिलाध्यक्ष पुनीत बग्गा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।