जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : क्षेत्र पंचायत मंदाकिनी (अगस्त्यमुनि) की आगामी बैठक 13 सितंबर को ब्लाक प्रमुख श्रीमती विजया देवी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही सहित विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों पर आवश्यक विचार-विमर्श एवं चर्चा की जाएगी। खंड विकास अधिकारी मंदाकिनी (अगस्त्यमुनि) प्रवीण भट्ट ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठक विकास खंड सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि गणों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर आयोजित होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने की अपील की है।