दिव्यांग युवा 15 सितंबर तक करें आवेदन
यन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : अनुसूचित जाति के दिव्यांग युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम रुद्रप्रयाग द्वारा दिव्यांग जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत इच्छुक आवेदक 15 सितंबर, 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी/पदेन जिला प्रबंधक उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम सुनीता अरोड़ा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि ’दिव्यांग जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत बैंक और विभाग से टर्मलोन ऋण/अनुदान दिया जाता है। उन्होंने आवश्यक औपचारिकताओं के विषय में जानकारी दी है कि उक्त योजना के तहत ऋण आवेदन हेतु आवेदक को जनपद का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 40 प्रतिशत या उससे अधिक का प्रमाण पत्र हो। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 1.60 लाख जबकि शहरी क्षेत्र में 2.00 लाख से अधिक न हो। योजना के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो। उन्होंने दिव्यांग जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से 15 सितंबर, 2024 तक खंड विकास कार्यालय में कार्यरत सहायक समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से अथवा विकास भवन में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आवेदन जमा करने की अपील की है। साथ ही बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-9557559750 पर भी संपर्क किया जा सकता है।