गश्त, पिकेट, चीता ड्यूटी और बैरियर ड्यूटी को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतें : बलोनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान एएसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गश्त, पिकेट, चीता ड्यूटी और बैरियर ड्यूटी को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतने की हिदायत दी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब, अवैध हथियारों, नशा तस्करों/ नशे के धंधेबाजों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एएसपी ने कहा कि समस्त पुलिस कार्मिक उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत सोशल मीडिया गाइडलाइन्स का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों व बीट कांस्टेबल को आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने, बीट क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने, बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने को कहा।
बुधवार को पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड़ लगातार बढ़ रही है, जिस कारण रात्रि में गृह भेदन व चोरी की घटना बढ़ने की आशंका अधिक रहती है इसलिए समस्त थाना प्रभारी को रात्रि में गश्त व पिकेट बढ़ाने के साथ-साथ प्रभावी चैकिंग करें। बैठक में बताया गया कि मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यत: कोतवाली कोटद्वार में 33 एवं कोतवाली पौड़ी में 22 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित है। जिस पर एएसपी ने सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। एएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को रैश ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। साथ ही रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने एवं ओवर लोड़ग करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।