माधो सिंह भंडारी मेले में नृत्य नाटिका का किया सुंदर मंचन
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा में आयोजित वीर शिरोमणी माधो सिंह भंडारी स्मृति सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन कलाकारों ने माधो सिंह भंडारी नृत्य नाटिका का सुंदर मंचन किया। शुक्रवार को मेला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनियां पंत और भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति के संवाहक हैं। इन मेलों से न केवल स्थानीय प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध होता है। मेले में मलेथा के युवाओं द्वारा वीर शिरोमणी माधो सिंह भंडारी की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। मेले में नृत्य नाटिका को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उमड़े। नृत्य नाटिका में लाटा गंगसारी की बारात व माधो सिंह भंडारी एवं उदीना के विवाह का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। गंगसारी की बारात व उसके बाद माधो सिंह भंडारी का लड़ाई जीत कर आना और लाटा गंगसारी को युद्ध में हराकर उदीना के साथ विवाह व उसके बाद जीवन यापन करने का मंचन किया गया। इसके साथ ही मलेथा की खेती के लिए माधो सिंह भंडारी के पुत्र वीर सिंह का हंसते-हंसते त्याग और बलिदान देने का दृश्य देखकर लोग भाव विभोर हो गए। इस दौरान दर्शकों ने नृत्य नाटिका के कलाकरों की प्रस्तुति को खूब सराहा। नाटिका में माधो सिंह भंडारी की भूमिका पंकज ढंढरियाल, उदीना की सुषमा रावत, चंपू हुड़किया अरविंद रावत, लाटा गंगसारी प्रदीप बिष्ट, गजे सिंह इशीका नेगी, रवि राणा और बादल राणा ने प्रस्तुति दी। मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र बलूनी ने बताया कि मेले के तीसरे दिन शनिवार को भी माधों सिंह भंडारी की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। जबकि 7 जनवरी को लोक गायक गजेंद्र राणा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। मंच का संचालन राखी धनाई और महेंद्र कठैत ने किया। इस मौके पर प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेंद्र चौहान, मलेथा प्रधान अंकित कुमार, मेला समिति के उपाध्यक्ष विशाल राणा, कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह बिष्ट, साचिव सुरजित सिंह राणा, मनीष नेगी, प्रवीण मेहर, राकेश सेमवाल, मधुसूदन सेमवाल सहित आदि मौजूद थे। (एजेेंसी)