बीमा कर्मचारी संघ भी केंद्र पर गरजा
पिथौरागढ़। गुरुवार को बीमा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद पाटनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एलआईसी कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के एलआईसी में आईपीओ लाने के फैसले का विरोध किया। कहा आईपीओ लाकर सरकार बीमा कर्मचारियों को दबाना चाहती है। सरकार का सार्वजनिक उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला भी जनविरोधी है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों ने श्रम व किसान बिलों को भी वापस लेने के साथ ही बीमा कर्मचारियों को 21हजार न्यूनतम वेतन देने की मांग की। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा मांगो पर गौर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।