घंटी चोर गिरोह सक्रिय, मंदिरों से सौ से अधिक घंटिया चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। बीरोंखाल ब्लॉक में मंदिरों से घंटी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने दो दिन में मंदिरों से 100 से अधिक घंटियां चोरी की है, लेकिन पुलिस इन्हें अभी तक नहीं पकड़ पाई है। जिस कारण ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
बीरोंखाल क्षेत्र में घंटी चोर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह मंदिरों से हजारों रुपये की घंटी चोरी कर रहा है। दो दिन में घंटी चोर गिरोह के सदस्यों ने आधा दर्जन मंदिरों को अपना निशाना बनाया हैं। लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम रही है। रिखाड़ प्रधान जसुली देवी, गुडिंडा प्रधान जितेन्द्र गुसाईं, शिव मंदिर अध्यक्ष रिखाड़ विनोद कुमार, प्रदीप गुसाईं आदि ने बताया कि गुरुवार देर रात को रिखाड़ शिव मंदिर, चोरखिंडा नागराज आदि मंदिरों से चोरों ने सौ से अधिक की घंटिया चोरी कर दी हैं। ग्रामीणों आरोप लगाया कि बाहरी प्रदेशों से यहां दरी, चादर, कंबल, चटाई, बर्तन आदि सामन बेचने आ रहे लोग ही ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पुलिस द्वारा चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होगें। उधर थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मंदिरों से घंटी चोरी होने की सूचना मिल गई है। शीघ्र ही घंटी चोर गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।