जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में 69 महिलाओं ने कराई नसबंदी

Spread the love

541 को अस्थाई सेवा विधि का दिया लाभ, 13073 कंडोम वितरित
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित ’विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा’ संपन्न हो गया है। पखवाड़े के तहत 69 महिलाओं की नसबंदी की गई। इस दौरान 541 को अस्थाई सेवा विधि का दिया लाभ, 13073 कंडोम वितरित किए गए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि गत 11 जुलाई से शुरू हुए विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत 69 महिलाओं की नसबंदी की गई, सभी 69 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में सर्जन डॉ. वैभव विशाल सिंह व उनकी टीम द्वारा किए गए। इसके अतिरिक्त 541 लाभार्थियों को परिवार नियोजन की अस्थाई विधि सेवा का लाभ दिया गया, जिसमें 461 का माला एन, 70 को छाया/अंतरा व 10 को कॉपर-टी परिवार नियोजन साधन का लाभ दिया गया। जबकि 13073 कंडोम का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा अवधि के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लड़की की शादी 18 साल की उम्र के बाद करने, दो बच्चों में तीन वर्ष का अंतर रखने व बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक साधनों का उपयोग करने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया गया। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के साधन पुरुष नसबंदी कराने पर रुपए 2000 की, महिला नसबंदी कराने पर रूपए 1400 व गर्भ निरोधक उपाय पीपीआईयूसीडी अपनाने पर रुपए 300 व प्रसव के बाद 7 दिन के भीतर नसबंदी अपनाने पर रूपए 2200 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत तीनों ब्लाक व जिला चिकित्सालय में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *