बेस अस्पताल में 24 घंटे मिलेगा अटल आयुष्मान योजना का लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : बेस चिकित्सालय श्रीकोट में अब आयुष्मान योजना 24 घंटे मरीजों के लिए चालू रहेगी। अब छुट्टी या अवकाश के दिन या अस्पताल में ओपीडी बंद होने के बाद भी मरीजों का आयुष्मान के जरिए पंजीकरण होगा।
बेस चिकित्सालय प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड के पास आयुष्मान का काउंटर बना दिया गया है। जहां से मरीजों के आयुष्मान के तहत भर्ती करने का काम होगा। मरीजों की सहायता हेतु मेडिकल सोशल वर्कर भी रहेंगे। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना का 24 घंटे सेवाएं देने के लिए अब नया काउंटर बनाया गया है। प्रो. बिष्ट ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी से लेकर तमाम सुविधाओं को विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों को लगातार सफाई पर फोकस रखने के निर्देश दिये है।