किसानों तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ
बागेश्वर। आकांक्षी विकास खंड सभागार में बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू ने की। उन्होंने किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। ब्लॉक प्रमुख दानू ने कहा कि कपकोट में 13000 किसान हैं। फसल बीमा 900 किसानों ने किया है। जबकि सभी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले रहे हैं। दैवीय आपदा जोन होने के कारण किसानों फसल बीमा कराना चाहिए। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम के लिए क्रिसिल फाउंडेशन काम कर रहा है। वह गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करे। फसल बीमा कराएं। लीड बैंक अधकारी शंकर दुग्ताल ने केसीसी में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर खेद प्रकट किया। उन्होंने केसीसी, पीएम किसान सम्मान निधि, जन धन खाता, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा आदि योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस दौरान महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चंद्र मोहन रावत, बीडीओ ख्याली राम, डा. हरीश मेहरा, दिनेश कुमार, महेंद्र गैड़ा, ललित मोहन जोशी, नरेश घिंडियाल आदि उपस्थित थे।