बेरोजगारों ने सरकार से की विज्ञप्ति जारी करने की मांग
पिथौरागढ़। रोजगार के मुद्दे को लेकर बेरोजगारों का आक्रोश फूटने लगा है। बेरोजगार युवाओं ने तीन सालों में मिले रोजगार का भ्रामक आंकडा पेश करने का आरोप लगाया है। युवा चंचल बोरा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है। राजनेताओं के बच्चों को बैकडोर से भर्ती कर प्रदेश सरकार युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। लॉकडाउन के दौरान लाखों युवक बेरोजगार होकर घर वापस लौट गए हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत खाती ने कहा कि पिछले तीन सालों पर प्रदेश सरकार ने युवाओं को बरगलाने का कार्य कर रही है। प्रदेश के मुखिया द्वारा रोजगार को लेकर अलग-अलग भ्रामक आंकडे पेश किए जा रहे हैं।