अन्नोत्सव पर जरूरतमंदों को राशन किट बांटीं

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्नोत्सव का शुभारंभ सोमवार को उत्तराखंड के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने दमुवाढूंगा सरकारी राशन दुकान में गरीब पात्र लोगों को खाद्यान्न किट वितरित कर किया। इससे पूर्व, खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में एनआईसी हल्द्वानी से प्रतिभाग किया।
मंत्री भगत ने कहा कि अन्नोत्सव योजना में प्रत्येक गरीब पात्र व्यक्ति को 5 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के जनपद मुख्यालयों, तहसील, ब्लक मुख्यालयों के साथ ही नगर निकायों की 9230 राशन की दुकानों में 14 लाख राशन किट नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कटिबद्घ है। सरकार हमेशा हर वर्ग की जनता के साथ है। प्रथम चरण में सोमवार को नैनीताल जिले में 11 सस्ता गल्ला विक्रेता दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरित किया गया। इस दौरान मेयर ड. जोगेन्द्र पाल रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, ब्लक प्रमुख रूपा देवी, मुख्य विकास अधिकारी ड़ संदीप तिवारी, सिटी मजिस्टे्रटाचा सिंह, उपायुक्त राहुल शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, प्रताप बोरा, कमल नयन जोशी, तरुण बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *