नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य चुने छात्र
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से क्षेत्र के विद्यालयों में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों से छात्रों से नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य चुनने की अपील की। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढ़वाल द्वारा सेट थॉमस कान्वेंट स्कूल पौड़ी गढ़वाल में नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सेवाए) योजना 2015 विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों एवं छात्रों को उनके द्वारा नशीली दवाओं के प्रयोग और नशीली दवाओं के सेवन एवं शराब/सिगरेट की लत से दूर रहने की सलाह एवं समाज को उससे होने वाले खतरे के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही विधिक सेवा संस्थानों के क्रियाकलापों, उद्देश्यों तथा नालसा की विभिन्न लाभकारी योजनाओं सूचना का अधिकार मोटरयान अधिनियम विधि विवादित किशोरों के अधिकारों महिलाओं के अधिकारों कोविंड के कारण मृत व्यक्तियों के बच्चों के लिये राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता के बारे में बताया गया व जागरूक किया गया तथा नि:शुल्क कानूनी सेवाओं एवं प्रतिकर के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। साथ ही सभी प्रतिभागीगण को अवगत कराते हुए नशा न करने और न ही किसी को करने देने का संकल्प दिलवाते हुये उक्त संकल्प को आत्मसात करने को कहा गया। उनके द्वारा वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों शिक्षिकाओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं न्यायालयों की मदद से तथा वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यमों से अपने विवादों को सुलझाने के लिये आहवानित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल पौड़ी गढ़वाल की प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।