बेटी नितारा ने किया अपनी मम्मी ट्विंकल खन्ना का मेकप, ट्विंकल बोलीं- ‘बतौर मेकअप आर्टिस्ट कोई फ्यूचर नहीं..’
बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। इसके साथ ही फैमिली को भी अपना पूरा समय देती हैं। एक्ट्रेस की बेटी नितारा को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता रहती है, क्योंकि ट्विंकल और अक्षय दोनों ही ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो भले ही शेयर करते हैं, लेकिन कभी उसका चेहरा नहीं दिखाते। ऐसे में ट्विंकल जब भी अपने बच्चों को लेकर कोई पोस्ट साझा करती हैं तो वो तुरंत वायरल हो जाती है। उन्होंने हाल ही में अपनी एक ऐसी फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनका चेहरा मेकअप से पूरी तरह खराब है। उनका ये हाल किसी और ने नहीं, बल्कि नितारा ने ही किया है। अभिनेत्री ने अपना ऐसा हाल होने पर ये भी कह दिया कि उनकी बेटी का बतौर मेकअप आर्टिस्ट कोई फ्यूचर नहीं है।
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि नितारा ने मेकअप से ट्विंकल खन्ना का चेहरा पूरी तरह से खराब कर दिया है। इसे शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा- ‘एक और दिन, एक और बदलाव! छोटी बच्ची का मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कोई भविष्य नहीं है।