बीजीआर परिसर को बचाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर को बचाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल से गुहार लगाई है। छात्रों ने गढ़वाल विवि प्रशासन पर परिसर की उपेक्षा का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन परिसर को बंद करने की साजिश कर रहा है। उन्होंने जल्द सकारात्मक निर्णय न लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल को ज्ञापन भेजा। अभाविप के विभाग संयोजक नितिन रावत ने बताया कि बीजीआर परिसर पौड़ी की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए छात्रों के लिए बस सेवा शुरु किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन विवि प्रशासन छात्रों की आवाज को अनसुना कर रहा है। जबकि विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर में दो-दो बसों का संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि पौड़ी परिसर में वर्ष 2015 से बीकॉम संकाय शुरु हुआ, लेकिन छात्रों को एमकॉम करने के लिए श्रीनगर या अन्य क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है। छात्र लंबे समय से बीजीआर परिसर में एमकॉम शुरु किए जाने की मांग कर रहे हैं। छात्रहित में इन मांगों को जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिसर में बीएड व एलएलएम वित्त पोषित हैं, जिन्हें नियमित किया जाय। गढ़वाल सांसद ने प्रतिनिधि मंडल को मामले में जल्द सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ऋषभ टम्टा, मोहित रावत, मंजीत असवाल, वत्सल मंमगाई, पर्णय उनियाल, मयंक, विजय आदि मौजूद रहे।