Uncategorized

भड़के किसानों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। सरकारी क्रय केंद्र में किसानों का धान नहीं तुलने से भड़के किसानों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। किसान कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत के नेतृत्व में किसानों ने धान तौल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सहकारी समिति में पहुंच सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। 25 नवंबर तक क्रय केंद्र में धान तौल नहीं करने पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी। शक्तिफार्म क्षेत्र के किसानों का अनाज खरीद के लिए मंडी परिसर में किसान सहकारी समिति का तौल केंद्र लगाया गया। लेकिन, वर्तमान समय में क्रय केंद्र में किसानों का धान तौल नहीं किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि 15 से 20 दिनों तक अपनी फसल को लेकर मंडी परिसर में इंतजार करने को मजबूर हैं। तौल केंद्र में धान नहीं खरीद रहे हैं। इसके चलते किसान ओने पौने दामों में बिचौलियों को अनाज बेचने को मजबूर हैं। किसानों का आरोप है कि नमी के नाम पर तौल केंद्र में किसानों से भारी भरकम कटौती की जा रही है। वहीं मिल स्वामी भी कटौती कर रहे हैं। जिसके चलते किसानों पर दोहरी मार पड़ने लगी है। किसानों ने दो टूक चेतावनी दी के 25 नवंबर तक अगर पुन: किसानों का अनाज तौल प्रारंभ नहीं होती है तो किसान उग्र आंदोलन कर सहकारी समिति परिसर में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे। किसानों ने अनाज खरीद में सरकार की उपेक्षा व अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन समिति सचिव को सौंपा।
इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण पाल, जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, शक्तिफार्म कांग्रेस प्रभारी बलबीर सिंह बल्ली, पूरन चौहान, अजय कुमार गांधी, दीपक सामंत, अमित पाठक, भगवान पांडे, राकेश दास, आशीष घोष, सपन राय, राकेश मजमुदार समेत तमाम किसान मौजूद रहे।
लक्ष्य पूरा होने पर खरीद की बंद: किसान सहकारी समिति के सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मंडी परिसर में बैकुंठपुर, तिलियापुर एवं मंडी तीनों स्थानों के तौल केंद्र मंडी परिसर में ही है। इसमें मंडी एवं बैकुंठपुर के लिए 15 हजार कुंतल एवं तिलियापुर के लिए 10 हजार कुंतल अनाज खरीद का लक्ष्य था। लक्ष्य पूरा होने के बाद ही खरीद बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति ने उच्चाधिकारियों को इस बाबत रिपोर्ट प्रेषित कर स्थितियों से अवगत करा दिया गया है। समिति सचिव जितेंद्र शर्मा ने आदेश मिलने पर शेष किसानों का अनाज तौल अगले तीन-चार दिन के भीतर पुन: शुरू करने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!