भगवान राम के आदर्शों पर चलकर अपना जीवन सफल बनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना रावत ने रिखणीखाल विकासखंड के सिम्मलसैंण में श्री आदर्श रामलीला मंचन का विधिवत् पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आदर्श सीखना हो तो रामायण से सीखना चाहिए। भगवान राम का संपूर्ण जीवन ही संघर्ष, आदर्शों से भरा पड़ा है। उसे यदि हम अपने जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन सार्थक बन जाएगा। भगवान राम एक आदर्श पुत्र ही नहीं, आदर्श पति और भाई भी थे। उन्होंने उपस्थित जनों से भगवान राम के आदर्शों को अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर रंजना रावत ने कहा कि आज के बदलते दौर में रामलीला का मंचन काफी कठिन हो गया है, क्योंकि पहाड़ों में विकास कार्य न होने से पलायन बढ़ा है, जिससे स्थितियां काफी जटिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला से व सम्पूर्ण राम परिवार से आज की पीढ़ी को शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में उतारना चाहिए, तभी लीला का मंचन सार्थक होगा। इस अवसर पर रामलीला कमिटी के अध्यक्ष चंद्रमोहन, निदेशक शिव बैरागी, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र नेगी, कोषाध्यक्ष धनबीर सिंह नेगी ने समृति चिन्ह भेंटकर और शाल ओढ़ाकर रंजना रावत को सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनीता देवी, पूर्व सैनिक मनोज रावत आदि मौजूद रहे।