जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम बग्याली में प्रसिद्ध शिक्षक और विद्वान स्व. गणेश प्रसाद धस्माना की पुण्य स्मृति में आयोजित भागवत कथा पुराण के द्वितीय दिवस भगवताचार्य उमेश पोखरियाल ने कहा कि भागवत पुराण शांति का मार्ग है। इस पुराण से मनुष्य को आत्मिक शांति प्रदान होती है। तथा संसार की तक्षक नाग के विष रूपी चिंताओं को भागवत कथा ही शांत कर सकती है। आज जब संसार में चारों ओर अशांति और भय का माहौल है ऐसे अवसर में भागवत ज्ञान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। इस अवसर पर अजय धस्माना, चंद्रमोहन रावत, प्रभा देवी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।