जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व पर्यटन नगरी लैंसडौन में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल अभिषेक किया। शिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन नगरी में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कालेश्वर मंदिर से होते हुए गांधी चौक और फिर सदर बाजार होते हुए कालेश्वर मंदिर पर जाकर के संपन्न हुई।
सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ कालेश्वर मंदिर पर उमड़ पड़ी। ओम नम: शिवाय की जय कारे के साथ भक्तों ने बेलपत्र और दूध अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी रही। जहां पूजन पाठ करने आए श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद उठाया। परंतु मेलों में पहाड़ों से पलायन का असर देखा गया। और वर्षों की तुलना में इस बार भीड़ बहुत कम देखी गई। मेला में आए दुकानदारों को निराशा प्राप्त हुई। सभी भक्त बोल बम बोल बम के नारे लगाकर शिव भगवान की जय जयकार कर रहे थे।