पारिवारिक होली मिलन समारोह में भजन संध्या ने बांधा समां
काशीपुर। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित पारिवारिक होली मिलन समारोह में विभिन्न राजनीतिक और समाजिक संगठनों ने अपने स्टल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान आयोजित भजन संध्या में बरेली से आए राम-श्याम बंधुओं ने भजन गाकर समां बांध दिया। सोमवार को रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद के बैनर तले पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां अग्रवाल सभा, भाजपा, कुमाऊं वैश्य महासभा, संस्कार भारती, खत्री सभा, पंजाबी सभा, आर्य समाज, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, समस्त वाल्मीकि समाज आदि राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के स्टल लगाए। संस्था के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व प्रिंस अग्रवाल, राम अग्रवाल, गरिमा जैन, मुनेश अग्रवाल, एसपी गुप्ता एवं प्रियंका अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। मेले में बच्चों के लिए झूलों आदि की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व महापौर उषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी, दीपक बाली, ड़ दीपिका गुड़िया, मुक्ता सिंह, सुनील टंडन,अलका पाल, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, भास्कर त्यागी, अशोक सक्सेना, संजय चतुर्वेदी, प्रीत बम, उमेश जोशी, जतिन नरूला, राधेश्याम प्रजापति, अमन बाली, मुकेश चावला, इंदुमान, विकल्प गुड़िया, अभिषेकगोयल, अनुपम शर्मा, अरुण चौहान, जितेंद्र सरस्वती, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद रहे।