उत्तराखंड

जसपुर में परंपरागत तरीके से मनाई गई होली

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। क्षेत्र में होली परंपरागत तरीके से मनाई गई। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। सोमवार को क्षत्रिय महिला महासभा की ड़ रेखा चौहान, ड कविता, गीता चौहान, ममता प्रधान,रीना ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। वहीं, पुरुषों ने भी मित्रों के साथ जमकर धमाल किया। जो भी मिला उसे रंग डाला। होली गीतों पर विधायक आदेश चौहान आदि ने ठुमके भी लगाये। आचार संहिता के चलते शाम को पुरानी पालिका चौक पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक ड़शैलेंद्र मोहन सिंघल के टेंट-तंबू नहीं लग सके। लोगों ने निजी भवनों में एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। बिजली विभाग के ईई वीके सक्सेना, संदीप सक्सेना, बार अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सलीम अहमद, आईएमए अध्यक्ष ड़ एमपी सिंह, ड़धीरेंद्र, राइस मिलर्स एसो़ अध्यक्ष मनोज कांबोज, शिक्षक संदीप चौहान, राजाराम राजपूत, सनप्रीत सहोता, सुभाष शर्मा, अवलोक गोयल, राकेश चौहान, नवीन अग्रवाल, राजकुमार सिंह, अशोक चौहान, भुवनेश सिंह, प्रदीप गोयल, सरवन सिद्दू, अवनीश गहलोत, अंकुर गहलोत, धीरेंद्र सिंह, जुम्मा ठेकेदार, रोबी आदि ने भी होली खेली।
रायपुर में मंगलवार को खेली गई होली
जसपुर। करीब 150 साल से परंपरा को निभाते आ रहे रायपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को होली खेली। सोमवार रात को होली का दहन किया गया। विधायक ने गांव जाकर लोगों को मुबारकबाद दी। यहां अदित्य गहलोत, संजय राजपूत,राजकुमार सिंह, गजेंद्र सिंह,नईम प्रधान,मो़ आरिफ, हाजी हमीद, इख्तियार बब्लू, राहुल गहलौत,आबिद नूरी,भीष्म सिंह, सुखवीर भुल्लर, सुंदर पाल, मोइन आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!