भाजपाईयों ने सुनी वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार प्रिंस वेडिंग प्वाइंट में आयोजित वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग में कोटद्वार नगर एवं वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली भाबर मंडल के पदाधिकारियों ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उत्तराखण्ड वर्चुअल रैला को सुना।
भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला ने कहा कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उत्तराखंड जनसंवाद (वर्चुअल रैली) से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। देश की सरहदों की सुरक्षा को लेकर रक्षामंत्री ने देशवासियों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि देश की सरहदों की सुरक्षा को लेकर रक्षामंत्री द्वारा की गई बातों ने देशवासियों का उत्साह बढाया है। वीडियो कान्फ्रेसिंग सुनने वालों में भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, जिला मंत्री मंजू जखमोला, ममता देवरानी, मंडल महामंत्री गौरव जोशी, विजय लखेड़ा, सुरेंद्र बिजलवान, गजेंद्र धस्माना, ऊषा थपलियाल, राजेंद्र बिष्ट, दर्शन भंडारी, मनमोहन पांडे, कैलाश कुलबे आदि शामिल रहे।