भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
संवाददाता, बागेश्वर। संकट को अवसर में बदल अभियान के तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक में जाकर छह यूनिट रक्तदान किया। इसके अलावा 100 कार्यकर्ताओं की सूची भी सौंपी है जो जरूरत पड़ने पर कभी भी अस्पताल जाकर रक्तदान करेंगे। बुधवार को मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज ओली के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक में पहुंचे। यहां उन्होंने ब्लड बैंक प्रभारी के सामने रक्तदान करने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश परिहार और भजापा जिला महामंत्री डॉ. राजेंद्र परिहार के निर्देशन में संकट को अवसर में बदलो अभियान के तहत यह अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने 100 कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी। ब्लड बैंक प्रभारी एमएन शर्मा ने बताया कि बैंक में लंबे समय तक रक्त को सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कुछ कार्यकर्ताओं से रक्तदान करने और अन्य की सूची मोबाइल नंबर के साथ देने का सुझाव दिया, ताकि जरूरत के समय उन्हें बुलाया जा सके। इसके बाद छह कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर आदर्श कठायत, विक्रम खाती, भगत साही, जगदीश गोस्वामी, गौरव दास, राजेंद्र राठौर, हरीश मेहरा, पंकज मेहता, प्रशांत तिवारी, धीरेन्द्र परिहार, दीपक गस्याल आदि कार्यकता मौजूद रहे।