भालू के हमले में दो घायल
नई टिहरी। शुक्रवार तड़के सुबह प्रतापनगर ब्लाक के कोर्दी गांव में भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दो लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। कुछ ग्रामीण भालू के हमले से भागने में सफल रहे। हमले में घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए 108 की मदद से बौराड़ी जिला अस्पताल लाया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज व्यास ने घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन और वन विभाग से की। तड़के सुबह कोर्दी गांव के सबसे उपरी छोर में काम के लिए निकले गांव वालों पर भालू ने हमला कर दिया। जिसमें गांव की वैशाखी देवी व राकेश बुरी तरह से घायल हो गय। जबकि साथ के कुछ ग्रामीण भालू के हमले से बचने में कामयाब रहे। यकायक हुये भालू के हमले से ग्रामीण सकते में हैं। हमले में घायल हुये दोनों लोगों को 108 की मदद से बौराड़ी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। भालू के हमले में घायलों को लेकर प्रतापनगर से पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे सामाजिक कार्यकर्ता पंकज व्यास ने डीएफओ डा. कोको रोसे से मुलाकात कर ग्रामीणों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की। जिस पर डीएफओ ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया। व्यास ने डीएम से दूरभाष पर बात कर घायलों को मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही पंकज व्यास और नारायण सिंह राणा ने डीएफओ से जानवरों के हमलों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। वन विभाग की स्थानीय टीम को अलर्ट रहकर गश्त करवाने की मांग भी की। जिस पर डीएफओ ने त्वरित व उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।