चमोली। थराली विकासखंड के मैन गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक पर भालू ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 7 बजे की मैन गांव निवासी मोहनराम (46) वर्ष अपने घर के नजदीकी खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक जंगल की ओर से भालू ने उन पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए किसान मोहनराम चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर भालू को बामुश्किल भगाया। गांव के लोग घायल अवस्था में मोहनराम को सीएचसी थराली लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने भी सीएचसी थराली पहुंचकर घायल का हाल चाल जाना और मुआवजे के तौर पर 5000 रुपये की फौरी सहायता तत्काल घायल को दी है। सीएचसी थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि भालू के हमले में युवक को काफी चोटें आई हैं। युवक के चेहरे और शरीर को भालू ने बुरी तरह जख्मी किया है।