भारत कितना तैयार, परखने आएंगे 60 विदेशी मेहमान
नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए हो रही सभी कवायदों के बीच 60 देशों के प्रतिनिधि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी और बायोलजिकल ई का दौरा करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों वैक्सीन के विकास से जुड़ी कंपनियों और संस्थाओं का दौरा किया था।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत की वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग इस संकट से लड़ने में और मानवता की मदद करने के लिए किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि भारत के वैक्सीन विकास के प्रयासों में अन्य देशों ने भी काफी रुचि दिखाई है। अब इसी क्रम में विदेश मंत्रालय की ओर से पिछले महीने 6 नवंबर को की गई प्रेस वार्ता के आलोक में विदेशी मेहमानों की यह यात्रा आयोजित की जा रही है।
इसके तहत 60 देशों के प्रतिनिधि नौ दिसंबर को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और बायोलजिकल ई का दौरा करेंगे। इस क्रम में यह अपनी तरह की पहली यात्रा है और इसके बाद अन्य शहरों में स्थापित वैक्सीन से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए भी दौरे आयोजित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट अफ इंडिया और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वैक्सीन निर्माताओं और वैज्ञानिकों से मुलाकात कर चुके हैं। भारत में छह संभावित वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के चरण में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर कहा कि यह केवल एक राज्य या केंद्र की जिम्मेदारी नहीं है, इसमें जनता की भागीदारी होना बहुत जरूरी है। राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुछ संभावित वैक्सीन आने वाले कुछ सप्ताहों में पंजीत हो सकती हैं।