भाऊवाला में शौर्य तिरंगा रैली में गूंजे भारत माता के जयकारे

Spread the love

विकासनगर। सहसपुर के भाऊवाला में भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में शौर्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रविवार दोपहर में भाऊवाला चौक से शुरू हुई रैली राजावाला होते हुए वापस भाऊवाला चौक पर समाप्त हुई। रैली में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर सेना के सम्मान में जयकारे लगाए। पूरे क्षेत्र को राष्ट्रीय ध्वज से सजाया गया था। इस तिरंगा यात्रा में हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया। लोगों में सेना के पराक्रम को लेकर गर्व और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश साफ झलक रहा था। सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान और पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से निकाली गई है। उन्होंने कहा कि हमें देश की तीनों सेनाओं पर गर्व है। यह यात्रा देशभक्ति और बलिदान की भावना को समर्पित है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जिस तरह आतंकवादियों और उनके ठिकानों पर करारा प्रहार किया, वह पूरी दुनिया के लिए एक सशक्त संदेश है। कहा कि पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर सेना ने देश की सैन्य शक्ति और संप्रभुता का प्रदर्शन किया है। इससे देशवासियों में गर्व की भावना और मजबूत हुई है। रैली के संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण ने कहा कि यह यात्रा सेना के अद्भुत साहस और बलिदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस प्रकार पाकिस्तान में आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया, वह एक ऐतिहासिक कार्रवाई है। फर्सवाण ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का निर्णायक रुख है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई ने दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर कड़ा जवाब देने में सक्षम है। रैली में प्रवीण पंवार, मातवर बिष्ट, विनोद थापा, रमा थापा, यशपाल नेगी, हयात सिंह, देवेंद्र थपलियाल, नंदन कंडारी, अनुज रतूड़ी, वासुदेव फर्सवाण आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *