पिथौरागढ़। एसपी रेखा यादव ने मदकोट चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी ने मदकोटी चौकी पहुंचकर कार्यालय, शस्त्र (आर्म्स एवं एम्युनेशन), आपदा उपकरण, अभिलेख, भोजनालय, पुलिस बैरक व चौकी परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने सेरा में पुलिस चोकी के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भवन निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए गुणवत्तायुक्त निर्माण सामाग्री का इस्तेमाल करने को कहा। यहां मुनस्यारी थानाध्यक्ष अनिल आर्य, मदकोट चौकी प्रभारी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।