भीम आर्मी ने की छात्रवृति के भुगतान की मांग
पिथौरागढ़। भीम आर्मी ने एससी-एसटी,ओबीसी,दिव्यांग छात्र-छात्राओं की छात्रवृति का भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से बैकलॉग के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने की मांग की है। शुक्रवार को भीम आर्मी के सदस्यों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कार्तिक टम्टा ने कहा कि प्रशासनिक व विभागीय लापरवाही के चलते एससी-एसटी,ओबीसी,दिव्यांग छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाया है। बैकलॉग के रिक्त पदों पर विशेष अभियान चलाने के लिए शासनादेश जारी होने के बाद प्रदेश सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने पुरानी रोस्टर व्यवस्था को दुबारा लागू करने की मांग की है। इस दौरान गोविंद कोहली,रधुवर राम,योगेश कुमार,गणेश कुमार,अजय,गीता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।