भिकियासैंण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों के साथ विरोध जताया
अल्मोड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल व पेट्रोल के दामों में की गयी वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम
से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सोमवार को कांग्रेस ने बडियाली चौराहे पर हाथों में पोस्टरों के साथ नारेबाजी कर सांकेतिक
प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं
ने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार डीजल व पेट्रोल उत्पादों की कीमतों को
लगातार बढ़ोत्तरी कर रहीं है। जिससे बाजार में रोजमर्रा का सामान महंगा होने लगा है। आम आदमी बढी महंगाई से
त्रस्त हो रहा है। एक और भारी संख्या में लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं दूसरी और बढी महंगाई से भूखमरी के
कगार पर पहुंचने को मजबूर हो रहा है। ज्ञापन में जनहित में पेट्रो उत्पाद के कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की पूरजोर
मांग की है। यहां ब्लाक प्रमुख चित्रा, रानीखेत विधायक प्रतिनिधि महिपाल बिष्ट, अध्यक्ष दीपक बिष्ट, पूरन मावड़ी,
चंद्रेश,रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।