गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने दिया ज्ञापन
हरिद्वार। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश संयोजक महक सिंह ने जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से राष्ट्रपति को तीन सूत्रीय ज्ञापन भेजकर आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को स्पेशल जेड प्लस सुरक्षा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा गया है। महक सिंह ने कहा कि बुधवार में देवबंद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को अज्ञात हमलावरों ने सहारनपुर के देवबंद में जान लेवा हमला कर दिया था। गुरुवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन प्रदेश संयोजक महक सिंह कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचे। महक सिंह ने कहा कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है। जो बेहद गंभीर मामला है। चंद्रशेखर आजाद द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी लखनऊ एंव मुख्यमंत्री को अवगत करा चुके थे। उसके बाद भी सरकार की तरफ से सुरक्षा नहीं दी गई है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मोनू राणा ने कहा देवबंद में भीम आर्मी चीफ के साथ हुई घटना से समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। इस दौरान शेखर कुमार, कपिल कुमार, अर्जुन कुमार, विनोद मेघवाल आदि मौजूद थे।