भोजपुरी समाज कल्याण समिति ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार। भोजपुरी कल्याण समिति की और भेल सेक्टर चार स्थित सामुदायिक केंद्र में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में होली गीतों, चुटकलों तथा रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ सभी ने एक दूसरे से फूलों की होली खेली। भोजपुरी समाज कल्याण समिति के संरक्षक रामयश सिंह ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों, उमंगों व खुशीयों का पर्व होली सभी को एक दूसरे के करीब लाता है। होली पर सभी गिले शिकवे दूर कर लोग एक दूसरे को गले लगाते हैं। प्रेम व सद्भाव के इस अनूठे पर्व को परंपरागत तरीके से मनाएं और समाज के गरीब, वंचित तबके को भी खुशीयों में शामिल करें। भोजपुरी समाज के अध्यक्ष बिनोद राय ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती से प्रार्थना है कि भारत सहित पूरी दुनिया से कोरोना महामारी समाप्त हो। जिससे सभी प्रत्येक वर्ष रंगों के पर्व होली का आनन्द ले सकें। इस अवसर पर मार्कण्डेय सिंह, एसके मिश्रा, विकास सिंह, दिनेश सिंह, दिवस श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र प्रताप, मनोज मांझी, एस़पी़मौर्य, नवीन कुमार, राम अशीष विश्वकर्मा, आरके राम, नेपाल गुप्ता, कामता प्रसाद, देवेन्द्र यादव, बबलू गोड, शिरोमणि सिंह, धनंजय यादव, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, दीपक रय, इंद्रजीत यादव, राजित कुशवाह, प्रेम शंकर ठाकुर, अनुग्रह पांडे, हरीश साहू, रूपेश विश्वकर्मा सहित समिति के सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।