उत्तराखंड में परीक्षा से पहले की की गई थी फिक्सिंग: भुल्लर
नैनीताल। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा से पहले ही फिक्सिंग की गई थी। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा में पश्नपत्रों के चारों सेट में सभी प्रश्न एक समान हैं। वह मंगलवार को रामनगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रानीखेत रोड स्थित नगरपालिका के एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों कनिष्ठ सहायक भर्ती मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई पर इस पर सीबीआई जांच नहीं की जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती परीक्षा पहले से ही फिक्सिंग की गई थी। कहा, इससे राज्य सरकार की नाकामी जाहिर होती है। राज्य सरकार को चाहिए कि सीबीआई जांच करवाई जाए। कहा कि जब तक असली गुनहगार सलाखों के पीटे नहीं पहुंचेगा तब तक निष्पक्ष परीक्षा उत्तराखंड में नहीं हो पाएगी। कहा कि कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा में एक बार फिर सरकार और आयोग ने प्रदेश के बेरोजगारों के साथ छल किया है। बताया कि मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 13 मार्च को दून में सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व सभासद तनुज दुर्गापाल, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अभिमन्यु डंगवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस नेता अनुज दुर्गापाल, लोकेश पांडे आदि मौजूद रहे।