आईसीएसई में भूमि गुप्ता ने लहराया परचम
सेंटर जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में 98.4 अंकों के साथ किया टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंटरी एजूकेशन (आईसीएसई) दसवीं की परीक्षा में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में अधिकांश बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा भूमि गुप्ता ने 98.4 अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया। छात्रों की इस सफलता पर अभिभावकों व शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
रविवार शाम पांच बजे आईसीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह बना हुआ था।
अव्वल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने स्वजनों के साथ विद्यालय में पहुंचे। बच्चों की सफलता पर शिक्षकों व स्वजनों ने एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही विद्यालय में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें टॉप टेन में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रदीपा ने बताया कि विद्यालय में टॉप टेन की सूची में भूमि गुप्ता 98.4, भूमिका काला 98.2, सृष्टि जोशी 98, आयूष 97.2, सुरभी नेगी 97.2, अंशिका रावत 97, शताक्षी चौहान 96.8, श्रेया देवरानी 96.6, आद्य परिहार 96.4, अनुष्का रावत 96.4 प्रतिशत अंको से रहे। कहा कि प्रति वर्ष परीक्षाओं में स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहता है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए विद्यालय के शिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं।