भूस्खलन से खतरे की जद में आया मकान
चम्पावत। जिले भर में भारी बारिश जारी है। बारिश से खर्ककार्की गांव में एक मकान खतरे की जद में आ गया है। पीड़ित ने प्रशासन से जल्द राहत दिलाने की
मांग की है, जिससे भवन को गिरने से बचाया जा सके। देर रात हुई बारिश से खर्ककार्की निवासी नाथू राम का भवन खतरे की जद में आ गया है। ग्राम प्रधान
विपिन नाथ ने बताया कि नाथू राम की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पीड़ित को इंदिरा आवास योजना के तहत भवन मुहैया हुआ था। बारिश के कारण भवन के
सामने का हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया है। बताया कि बारिश होने पर भवन के गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नाथू राम के भवन को
गिरने से बचाने के लिए जल्द सहायता देने की मांग की है। जिससे पीड़ित को राहत मिल सके।