Uncategorized

पेयजल लाइन में मटमैला पानी आने से लोगों में आक्रोश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चम्पावत। तल्ली मादली, मल्ली मादली और त्यारकूड़ा आदि इलाकों में पेयजल लाइन से मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे यहां के लोगों में आक्रोश है।
उन्होंने विभाग से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को तल्ली मादली, मल्ली मादली
और त्यारकूड़ा इलाकों में मटमैले पानी की आपूर्ति हुई। मटमैला पानी आने से लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि एक ओर तो जल संस्थान पानी के भारी
भरकम बिल भेज रहा है। वहीं साफ पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है। उनका कहना है कि हल्की बारिश में भी इन इलाकों में गंदे पानी की
आपूर्ति की जा रही है। नल से निकलने वाला पानी पीने लायक नही हैं। इस वजह से यहां के लोग हैंडपंप और नौलों से पानी भरने को विवश हैं। गंदे पानी की
आपूर्ति से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ किया जा रहा है। स्थानीय नागरिक वजीर सिंह, देव सिंह, संजय जोशी, प्रहलाद सिंह, उमेश जोशी, प्रकाश पांडेय,
मोहन पांडेय, एनडी चिलकोटी, बसंत पांडेय, चंद्रबल्लभ तिवारी, भुवन तिवारी, गोविंद खाती, शंकर खाती ने साफ पेयजल आपूर्ति की मांग की है। उधर जल संस्थान
के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा का कहना है कि टैंक में फिल्टर लगाने का प्रस्ताव जिला योजना में रखा गया है। बताया कि धनराशि स्वीकृत होते ही
फिल्टर लगा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!