अतिथि शिक्षक को दी विदाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी में पिछले 4 वर्षों से राजनीति विज्ञान प्रवक्ता पद पर कार्यरत अतिथि शिक्षिका स्मिता नेगी को शुक्रवार को उनके विदाई समारोह में स्कूल स्टाफ व छात्रों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी ने कहा कि उनके स्थान पर नियमित शिक्षक रविंद्र रावत द्वारा कार्य भार ग्रहण करने पर अतिथि शिक्षिका को कार्यमुक्त कर विदाई दी जा रही है। समारोह में विद्यालय के शिक्षक जयकुमार दोहरे, वेद प्रकाश धस्माना, सतीश चंद्र, राजेंद्र कुमार, दीपक लखेड़ा, सुनील खंतवाल, राजीव शर्मा, कल्पेश्वरी बलोधी और सुधा शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्रा मौजूद रहे।