जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद-कोटद्वार के मध्य संचालित होने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालो के खिलाफ नजीबाबाद जंक्शन के टीटीई स्टाफ ने कार्रवाई की है। बिना टिकट यात्रा करने वालों से सात हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला गया है।
सुबह 9:05 बजे नजीबाबाद से कोटद्वार के लिए चली पैसेंजर ट्रेन में नजीबाबाद जंक्शन के चेकिंग स्क्वायड ने मुख्य टिकट निरीक्षक सीपी सिंह के नेतृत्व में जांच की। ट्रेन की गति धीमी होने से कुछ बेटिकट यात्री ट्रेन से कूद गए। टीम ने ट्रेन में बिना टिकट सवार यात्रियों से जुर्माना वसूला। वहीं, कुछ बेटिकट यात्री खुद को टीटीई स्टाफ से बचाए रहे और सनेह रोड हॉल्ट स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर टिकट खरीदा। ट्रेन में चेकिंग का यह क्रम बृहस्पतिवार शाम 6:30 बजे तक जारी रहा। मुख्य टिकट निरीक्षक सीपी सिंह ने बताया कि चेकिंग में 27 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर उनसे 7,020 रुपये जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान से टिकट की काउंटर सेल में बढ़ोतरी हुई है। चेकिंग टीम में टीटीई मोहम्मद इरफान एवं मान सिंह शामिल रहे।