अरब सागर में नौसेना का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, ईरानी नौका को लुटेरों से बचाया
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समुद्री लुटेरों के कब्जे से ईरान की एक नौका को छुड़ा लिया तथा बंधक बनाए गए 17 नाविकों को भी सुरक्षित बचा लिया। आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के ध्वज वाली नौका से लुटेरों के कब्जे में घिरने का संदेश मिलते ही मानक प्रक्रिया के अनुसार तुरंत कदम उठाते हुए कार्रवाई की और नौका को घेर लिया। नौसैनिकों ने लुटेरों को खदेड़कर नौका को उनके कब्जे से छुड़ा लिया तथा बंधक बनाए गए सभी 17 नाविकों को भी रिहा कराया। नौसेना के जांबाजों ने नौका की पूरी तरह जांच की और फिर उसे उसके गंतव्य पर रवाना कर दिया।